Friday, April 3, 2009

ये क्या हो गया

ये क्या हो गया

एक रिश्ता अभी तक जो था

खो गया

एक चेहरा मिटा तो

जहाँ मिट गया

एक झटके से सारी जमीं हिल गयी

कैसे आहिस्ता आहिस्ता

सब खो गया

ये क्या हो गया

ये क्या हो गया

तेरे जाते ही सारे बहाने गए

ज़िन्दगी जीते रहने के माने गए

एक धोखा था या गांठ थी खुल गयी

एक साया था क्या था

अभी जो गया

ये क्या हो गया

ये क्या हो गया

Thursday, April 2, 2009

सागर में डूब कर जाना है

इश्क का हर पल
इक अफ़साना है
दीवानों का
जिद पे आना है
के
चाँद फलक से
तोड़ के लाना है
और
सागर में डूब कर जाना है
आशिक हूँ
क्या हश्र हो मेरा
क्या जानूं
जल जाने का खौफ
हो क्यूँ परवाने को
काम ही मेरा
शम्मा से टकराना है
दरिया को
भीतर से सहलाना है
सागर में डूब कर जाना है

Tuesday, March 31, 2009

बबली चड्ढा

बीसी लोन पे चलती है
फ़ोन पे टोन बदलती है
बीसी लोन न लौटा पाए
तो ये फ़ोन बदलती है
बीसी चैन से ना सो पायी
बैठे बैठे ही घबराई
बीसी सपने में डर जाए
सपने में भी EMI

Monday, March 30, 2009

orkut - Messages

orkut - Messages

बबली चड्ढा

बीसी की है ये सरकार
बीसी का हरदिन त्यौहार
बीसी के सपने रंगीन
बीसी की बातें नमकीन
बबली निकली एक दो तीन
बीसी खुश है तो खुशहाल
बीसी पलटे तो भूचाल
बीसी को यूँ सबसे प्यार
बीसी भड़के तो तलवार
बीसी बोले सच्ची बात
बोले बूँद को ये बरसात
बीसी बीज को बोले पेड़
बीसी राई को बोले ताड़
बीसी जाए by ट्रेन
तो बोले सबको aeroplane
बीसी long ड्राइव पे जाए
इसके नखरे वखरे हाय
बबली डिनर पे जाती है
SAB WAY pizza khati hai
बीसी ब्रांड पहनती है
उम्दा चीज़ उठाती है
बीसी ऑटो से जाए तो
mercedease बताती है
weekends pe night show jati hai
show mein popcorn khati hai